Dhal Jaun Main Lyrics in Hindi and English from the movie “Rustom”. This song’s singers are “Aakanksha Sharma and Jubin Nautiyal”, and the lyrics are composed by Jeet Ganguly and lyrics are written by Manoj Muntashir.
Song Title: Dhal Jaun Main Song
Singer: Jubin Nautiyal, Aakanksha Sharma
Music: Jeet Gannguli
Lyrics: Manoj Muntashir
Movie: Rustom
Label: Zee Music Company
Dhal Jaun Main Song Lyrics In English
Dhal Jaun Main Song Lyrics In Hindi
तेरे बिना जीना क्या
तेरे बिना जीना क्यों
तेरे बिना जीना क्या
तेरे बिना जीना क्यों
तुझे कैसे बताऊँ यारा
तेरे बिन मुझपे क्या गुज़रे
वह ज़िन्दगी है ही नहीं
जो तुझसे जुदा गुज़रे
ढल जाऊं मैं तुझमें
घुल जाऊँ मैं तुझमें
मिल जाऊं मैं तुझमे यारा..
ढल जाऊं मैं तुझमें
घुल जाऊँ मैं तुझमें
मिल जाऊं मैं तुझमे यारा यारा..
कहीं से भी चलूँ मैं
कहीं से गुज़रु मैं
तुझी से ा मिलूँ मैं यारा
ज़रा सा सिरफ़िरा हूँ
ज़रा सा बौरा हूँ
जैसा भी हूँ तेरा हूँ यारा
तेरी पालों ठाले मेरी साँस चले
मेरी सांस चले तेरे दम से
ढल जाऊं मैं तुझमें
घुल जाऊँ मैं तुझमें
मिल जाऊं मैं तुझमे यारा..
ढल जाऊं मैं तुझमें
घुल जाऊँ मैं तुझमें
मिल जाऊं मैं तुझमे यारा यारा..
तू कागज़ों पे दिल के
लिखा हुआ है तबसे
दुनिया में हूँ जबसे मैं यारा
तू मेरा हो चूका है
दिल फिर भी मांगता है
हर लम्हा तुझको रब्ब से यारा
मेरा तेरे सिवा और कोई नहीं
तू न होना ख़फ़ा कभी मुझसे
ढल जाऊं मैं तुझमें
घुल जाऊँ मैं तुझमें
मिल जाऊं मैं तुझमे यारा..
ढल जाऊं मैं तुझमें
घुल जाऊँ मैं तुझमें
मिल जाऊं मैं तुझमे यारा यारा..
If there are any mistakes in this songs lyrics, please let us know by submitting the corrections in the comments section.