LyricalWings on Whatsapp

Brothers anthem song lyrics from the movie Brothers. The song is sung by Vishal Dadlani. This song features Akshay Kumar, Sidharth Malhotra, and Jacqueline Fernandez, with lyrics penned by Amitabh Bhattacharya, and composed by Ajay-Atul. Music label Sony Music India.

Brothers Anthem Song Details

Song Title:
Brothers anthem
Movie:
Brothers
Singers:
Vishal Dadlani
Lyrics:
Amitabh Bhattacharya
Music:
Ajay-Atul
Label:
Sony Music India

Brothers anthem Lyrics (Hindi)

टुकड़ों में बिखरा अँधेरा 
चमका सितारा जो तेरा 
अम्बर पे आ दस्तखत कर दे 
तू अब तलक था अधूरा 
होने ही वाला है पूरा 
हद से गुज़र जा तू हद कर दे 
है छाँह तो है रास्ता 
ये जान ले ज़रा 
मुमकिन नहीं है क्या अगर 
तू ठान ले ज़रा 

तेरी बारी है कमर कस ले 
तेरे बस में है सारे मसले 
तेरे टूटे हुए दिल की ज़मीनो पे 
हिम्मत की उगा ले फसलें 

तेरे हाथों में करम है तेरा 
और खून गरम है तेरा 
कोई तीर निशाने से चूके ना 
जाम के क़दम रख ले 

ख़ुद में तू हथियार है 
लड़ने को तैयार है 
डंके की इक चोट के जैसा 
हर तेरा वार है 
मंज़िल तुझपे है फ़िदा 
तेरा हाफ़िज़ है खुद 
कुछ ऐसा करजा के वो भी तुझसे पूछे 
बंदे बतला दे तेरी मर्ज़ी है क्या 

हर डर का हटा दे कोहरा 
ताक़त तू बन मोहरा 
हर लक्ष्य को भेद के दिखला दे
अर्जुन की कहानी दोहरा 

मरहम हो हराम तेरा 
और ज़ख्म इनाम तेरा 
भीगा हो जो तेरे पसीने में 
वही जीत का हो चेहरा 

माना अब है फर्श पर 
तेरा हक़ तो है शिखर 
हर बंधन से टूट के 
अपनी मंज़िल पे तू कुछ कर 
चर्चा हो इस बात का 
दूनिया की जुबां पर 
ऊपर वाले ने बनाया है क्या 
तेरे दोनों हाथों को तलवारें पिघला कर 
वो.. ओ..

Music Video of Brothers anthem Song

Latest Post:-

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
Lyrical Wings
Privacy Overview

This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.