LyricalWings on Whatsapp

Badal Pe Paon Hai Lyrics are written by Jaideep Sahni. This song is sung by Hema Sardesa and the music is composed by Salim-Sulaiman. Starring Shahrukh Khan in the lead role.

Badal Pe Paon Hai Song Details

Song Title:
Badal Pe Paon Hai
Movie:
Chak De India (2007)
Singers:
Hema Sardesai
Lyrics:
Jaideep Sahni
Music:
Salim-Sulaiman
Label:
YRF Music

Badal Pe Paon Hai Lyrics (Hindi)

सोचा कहाँ था
ये जो, ये जो हो गया
माना कहाँ था
ये लो, ये लो हो गया
चुटकी कोई काटो ना हैं
हम तो होश में
क़दमों को थामो
ये हैं उड़ते जोश में

बादल पे पाँव है
या छूटा गाँव है
अब तो भई चल पड़ी
अपनी ये नाव है

बादल पे पाँव है
या छूटा गाँव है
अब तो भई चल पड़ी
अपनी ये नाव है

आसमां का स्वाद है
मुद्दतों के बाद है
सहमा दिल धकधक करे
ये दिन है या ये रात है
हाय तू मेहरबाँ क्यूँ हो गया
बाखुदा क्या बात है

बादल पे पाँव है
या छूटा गाँव है
अब तो भई चल पड़ी
अपनी ये नाव है

चल पड़े है हमसफ़र
अजनबी तो है डगर
लगता हमको मगर
कुछ कर देंगे हम अगर
ख्वाब में जो दिखा
पर था छिपा बस जायेगा ओ नगर

बादल पे पाँव है
या छूटा गाँव है
अब तो भई चल पड़ी
अपनी ये नाव है

Music Video of Badal Pe Paon Hai Song

Latest Post:-

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top