Zindagi Aa Raha Hoon Main Lyrics (ज़िन्दगी आ रहा हूँ मैं) – Atif Aslam

LyricalWings on Whatsapp

Zindagi Aa Raha Hoon Main lyrics sung by Atif Aslam. Lyrics penned by Manoj Muntashir and composed by Amaal Mallik. Starring Tiger Shroff. Music label T-Series.

Zindagi Aa Raha Hoon Main Song Details

Song Title:
Zindagi Aa Raha Hoon Main
Zindagi Aa Raha Hoon Main
Singers:
Atif Aslam
Lyrics:
Manoj Muntashir
Music:
Amaal Mallik
Label:
T-Series

Zindagi Aa Raha Hoon Main Lyrics (Hindi)

मैं सरफिरा मुसाफ़िर

हवाओं पे चलूँ
यारों का मैं यार हूँ
हाँ हंस के सब से मिलूं
इन खाली खाली जेबों में
इरादे बेहिसाब हैं
छोटी छोटी आँखों में
बड़े बड़े से ख़्वाब हैं
सजा दे मेरी राहें तू
खोल दे अपनी बाहें तू..

[आ रहा हूँ मैं
ज़िन्दगी आ रहा हूँ मैं
कर ले आ मुझसे दोस्ती
ज़िन्दगी आ रहा हूँ मैं ] x २

दिल की सुनी है मैंने तो
दिल की ही मैं सुनूंगा
पागल सा ही जिया हूँ
पागल सा ही मैं जियूँगा
मुझे क्या जीत हार से
मुझे है प्यार प्यार से हे..

[आ रहा हूँ मैं
ज़िन्दगी आ रहा हूँ मैं
कर ले आ मुझसे दोस्ती
ज़िन्दगी आ रहा हूँ मैं ] x २

आ रहा हूँ मैं.. आ रहा हूँ मैं..

उठा दो आसमानों को
उठा दो और भी ऊंचा
मैं अपने पंख तो खोलूं
मज़ा तो आये उड़ने का
मुझमें हौसला भरा
मुझमें तू आज़मा ज़रा हा..

[आ रहा हूँ मैं
ज़िन्दगी आ रहा हूँ मैं
कर ले आ मुझसे दोस्ती
ज़िन्दगी आ रहा हूँ मैं ] x २

आ रहा हूँ मैं.. आ रहा हूँ मैं..

Music Video of Zindagi Aa Raha Hoon Main Song

Latest Post :-

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
Lyrical Wings
Privacy Overview

This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.