Print Friendly, PDF & Email

Ek Banjara Gaaye lyrics, sung by Mohammed Rafi. This beautiful motivational song was written by Anand Bakshi and music composed by Laxmikant-Pyarelal. Starring Jeetendra and Tanuja.

Ek Banjara Gaaye Song Details

Song Title:
Ek Banjara Gaaye, Jeevan Ke Geet Sunaye
Movie:
Jeene Ki Raah (1969)
Singers:
Mohammed Rafi
Lyrics:
Anand Bakshi
Music:
Laxmikant-Pyarelal
Label:
Saregama India

Ek Banjara Gaaye Lyrics (Hindi)

सुनो एक तराना, नया एक फ़साना
के आँगन में मेरे सवेरे सवेरे

एक बंजारा गाए
जीवन के गीत सुनाए
हम सब जीने वालों को
जीने की राह बताए

एक बंजारा गाए
जीवन के गीत सुनाए
हम सब जीने वालों को
जीने की राह बताए
हो हो हो..

एक बंजारा गाए
जीवन के गीत सुनाए
हम सब जीने वालों को
जीने की राह बताए
एक बंजारा गाए
हो हो हो..

ज़माने वालों किताब-ए-ग़म में
ख़ुशी का कोई फ़साना ढूँढो
ज़माने वालों किताब-ए-ग़म में
ख़ुशी का कोई फ़साना ढूँढो

अगर जीना है ज़माने में तो
हँसी का कोई बहाना ढूँढो

ओ.. आँखों में आँसू भी आए
तो आकर मुस्काए

एक बंजारा गाए
जीवन के गीत सुनाए
हम सब जीने वालों को
जीने की राह बताए
एक बंजारा गाए
हो हो हो..

सभी का देखो नहीं होता है
नसिबा रौशन सितारों जैसा
सभी का देखो नहीं होता है
नसिबा रौशन सितारों जैसा

सयाना वो है जो पतझड़ में भी
सजा ले गुलशन बहारों जैसा

ओ.. कागज़ के फूलों को भी
जो महकाकर दिखलाए

एक बंजारा गाए
जीवन के गीत सुनाए
हम सब जीने वालों को
जीने की राह बताए
एक बंजारा गाए
हो हो हो.. हो हो हो..

Music Video of Ek Banjara Gaaye Song

Latest Post :-

Leave a Comment