Best Baby Lori Song Lyrics in Hindi & English – बच्चों के लिए लोकप्रिय लोरियां

Best Baby Lori Song Lyrics in Hindi & English
Best Baby Lori Song Lyrics in Hindi & English

Best Baby Lori Song Lyrics in Hindi & English:- Sometimes, our little ones go to bed within seconds but other times, making baby sleep requires a lot of effort feeding, playing, or singing sweet bedtime Songs to the baby.
Below are the Best Hindi Lullabies (Hindi Lori songs) are the best Hindi Lori songs and a good place to start. These Hindi Lullabies have helped me with many sleepless nights. Soon I will share the perfect collection for soothing your baby, a List of the Top 10 Lullabies from around the world, and Top Hindi Lullaby (Lori) songs used in Bollywood.

Top Lori Lyrics in Hindi

We are collected some famous Lori in Hindi & Famous Nursery Rhymes For Kids.

लोरियां गुनगुनाने का इतिहास पुराना है. पहली बार करीब चार हजार वर्ष पहले बेबीलोनिया में किसी मां ने अपने बच्चे को लोरी सुनाई थी

नींद भरे, पंख लिए, झूला झुला जाना

नींद भरे, पंख लिए, झूला झुला जाना
नन्हीं कली सोने चली हवा धीरे आना
नींद भरे, पंख लिए, झूला झुला जाना
नन्हीं कली सोने चली हवा धीरे आना

चांद किरण-सी गुड़िया नाजों की है पली
चांद किरण-सी गुड़िया नाजों की है पली
आज अगर चंदनिया आना मेरी गली
गुन गुन गुन गीत कोई हौले-हौले गाना
नींद भरे, पंख लिए, झूला झुला जाना

रेशम की डोर अगर पैरों को उलझाए
रेशम की डोर अगर पैरों को उलझाए
घुंघरू का दाना कोई शोर मचा जाए
रानी मेरी जागे तो फिर निंदिया तू बहलाना
नींद भरे, पंख लिए, झूला झुला जाना
नन्हीं कली सोने चली हवा धीरे आना

लल्ला लल्ला लोरी Llaa llaa lori Hindi Rhymes

लला लला लोरी
दूध की कटोरी
दूध में बताशा
मुन्नी करे तमाशा

आ जा री निंदिया रानी आ जा

आ जा निंदिया रानी आ जा दूर सितारों से…2
नन्हें-नन्हें सपने ले आ दूर नज़ारों से
आ बसजा मेरी गुड़िया की नन्हीं-सी आंखों में
आ जा निंदिया रानी आ जा दूर सितारों से…
परियों की नगरी से आने वाली है वो सपने सलोने लिए
नन्हीं-सी पलकों में छुप जाएगी वो ढेरों खिलौने लिए…
हर थपकियां देके वो गुनगुनाएगी
सो जा..सो जा…सो जा….
आजा निंदिया रानी आजा दूर सितारों से…2

चंदनिया छुप जाना रे – Bachchon Ki Lori In Hindi

लोरी लोरी लोरी…
चंदनिया छुप जाना रे
छन भर को लुक जाना रे
निंदिया आंखों में आए
बिटिया मेरी सो जाए
हम्म…निंदिया आंखों में आए
बिटिया मेरी सो जाए
ले के गोद में सुलाऊं
गाऊं रात भर सुनाऊं
मैं लोरी लोरी…
हो मैं लोरी लोरी लोरी…

लोरी लोरी लोरी…

कर्धनियां छुम छुम बजे
पलकन में सपना सजे
धीमे-धीमे हौले-हौले
पवन बसंती डोले
हम्म…
धीमे-धीमे हौले-हौले
पवन बसंती डोले
ले के गोद में सुलाऊं
गाऊं रात भर सुनाऊं
मैं लोरी लोरी…
ओ हो मैं लोरी लोरी…

मेरी मुनिया रानी बने
महलों का राजा मिले
देखे खुशियों के मेले
दर्द कभी ना झेले
हो देखे खुशियों के मेले
दर्द कभी ना झेले
ले के गोद में सुलाऊं
गाऊं रात भर सुनाऊं
मैं लोरी लोरी…

सुन-सुन नन्हें लोरी की धुन

सुन-सुन नन्हें लोरी की धुन
हो जा मीठे सपनों में गुम…2
तू मेरा सूरज है, तू मेरा चंदा है
तू मेरी आंखों का तारा है सुन…
सुन-सुन नन्हें लोरी की धुन
हो जा मीठे सपनों में गुम

मेरे लाड़ले तुझको ओढ़ाऊं आंचल
आ थपकियों से सुलाऊं तुझे…
मैं तारों की नगरी से निंदिया बुलाऊं
अंखियों में तेरी छुपाऊ उसे…
निंदिया क्या तेरे लिए तारे लाऊं मैं
मां का तू नन्हा दुलारा है सुन
सुन-सुन नन्हें लोरी की धुन
हो जा मीठे सपनों में गुम

सुनों ऐ हवाओं न तुम शोर करना
टूटे न नन्हें की निंदिया कहीं..
बड़े भाग से है मिली ऐसी रातें
मैं गाती रहूंगी लोरी यूं ही
सोते हुए निंदिया
तुझको हंसाती है
ऐसे ही मीठे सपनों को चुन
सुन-सुन नन्हें लोरी की धुन
हो जा मीठे सपनों में गुम…2

आजा निंदिया आ जा

आ जा निंदिया आ जा, नैनन बीच समा जा
आ जा निंदिया आ जा, नैनन बीच समा जा
आजा आजा आजा
अमृत रस बरसा जा

पवन झुलाए पलना, ममता लोरी गाए हो
पवन झुलाए पलना, ममता लोरी गाए हो…

शीतल-शीतल किरणें, हल्के-हल्के साए हों
तू भी खुशबू बन के, पलकन सेज सजा जा
आ जा, आ जा, आ जा, अमृत रस बरसा जा
आ जा निंदिया आ जा, नैनन बीच समा जा
बदली में सोए है चंदा
नदिया में झिलमिल पानी हो…2

इन अंखियों में सोए है तू ही निंदिया रानी हो
तुझ पर वारी जाऊं
ललना को मेरे सुला जा, आ जा आ जा आ जा
अमृत रस बरसा जा
आजा निंदिया आ जा नैनन बीच समा जा
हर पल देखूं, फिर भी चैन न पाऊं
हर पल देखूं, फिर भी चैन न पाऊं
मैं खुद ही निंदिया बनकर नैनन में बस जाऊं

मेरे नयन की ज्योति मेरा नन्हा राजा
मेरे नयन की ज्योति मेरा नन्हा राजा
आ जा आ जा आ जा अमृत रस बरसा जा…

आ लेके चलूं तुझको…

आ लेके चलूं तुझको एक ऐसे देश में
आ लेके चलूं तुझको एक ऐसे देश में
मिलती हैं जहां खुशियां परियों के भेष में
मिलती हैं जहां खुशियां परियों के भेष में
परियों के भेष में
आ लेके चलूं तुझको…

गुड़िया रानी बिटिया रानी

गुड़िया रानी बिटिया रानी परियों की नगरी से एक दिन
राजकुंवर जी आएंगे महलों में ले जाएंगे
गुड़िया रानी बिटिया रानी…
आगे-पीछे घोड़े-हाथी बीच में होंगे सौ बाराती
इतनी आज अकेली हो तुम तेरे कितने होंगे साथी
कितनी खुश हूं मैं मेरे आंख में पानी
गुड़िया रानी बिटिया रानी…

तू मेरी छोटी-सी गुड़िया बन जाएगी जादू की पुड़िया
तुझपे आ जाएगी जवानी मैं तो हो जाऊंगी बुढ़िया
भूल ना जाना प्रीत पुरानी, गुड़िया रानी बिटिया रानी…

निंदिया आई अब तू सो जा

दिल के टुकड़े मेरे भानू
निंदिया आई अब तू सो जा
आंखें भारी और उबासी ने
घेरा है अब तू सो जा…1

दूध पिया है तूने जी भर
आंख मीचकर अब तू सो जा
दिनभर खेला और थका है
सुस्ताना है अब तू सो जा…
सुस्ताना है अब तू सो जा…
परियां आकर ले जाएंगी
परीलोक में अब तू सो जा
वहां मिलेंगे तुझको तारे
और चंद्रमा अब तू सो जा…3

बातें करना तू चंदा से
और तारों से अब तू सो जा
मां की गोदी ऐसी प्यारी
मखमल तकिया अब तू सो जा …4
टीवी की लोरी कहती है
देर हो गई अब तू सो जा
तुझे थपकते थकी आज मैं
झपकी आई अब तू सो जा …5

नींद परी लोरी गाए

नींद परी लोरी गाए
मां झुलाए पालना
सो जा मेरे लालना – 2

मीठे-मीठे सपनों में
खो जा मेरे लालना
नींद परी लोरी गाए…

तूने मेरे मदभरे सपनों को रंग डाला
तेरी दोनों अंखियोंमें दुनिया का उजियाला – 2
उजियाला
तुम जो हंसे झिलमिलाए दीपमाला
नींद परी लोरी गाए…

तू ना होता ज़िंदगी में आहें होतीं सूनी-सूनी
फैली-फैली ममता की बाहें होतीं सूनी-सूनी – 2

सूनी-सूनी
होतीं मेरे दिल की राहें सूनी-सूनी
नींद परी लोरी गाए…

ऐ मेरी आंखों के पहले सपने

ऐ मेरी आंखों के पहले सपने
रंगीन सपने, मासूम सपने
पलकों का पलना झुलाऊं तुझे
गा-गा के लोरी सुलाऊं तुझे
ऐ मेरी आंखों के…

एक-एक पल गिनूं उस घड़ी के लिए
जिसकी उम्मीद में हर कोई मां जिए -2
ऐ मेरी आंखों के…
ओ…ऐ मेरी आंखों के…

मैं अभी से तेरी सुन रहा हूं सदा
दूर जैसे कहीं साज़ हो बज रहा-2
ऐ मेरी आंखों के पहले सपने…

 आ री निंदिया की परी

आ री निंदिया की परी मेरी गुड़िया को सुला
चांद के पलने में मेरी मैना को झुला
गोद मेरी पलना, दिन भी तेरा बिछौना…2

तू जो बोले ला दूं गगन सितारों का हस्त खिलौना
तेरी सुरतिया इतनी सलौनी, मौसम जैसे सलोना
आ री निंदिया की परी मेरी गुड़िया को सुला
चांद के पलने में मेरी मैना को झुला
प्यार लिए पलके तलें धीरे-धीरे आना…2

दिल की कली जगे मीठे सुर में गाना
आंखों में तू घुल-मिल जाना, प्यारे सपने लाना
आ री निंदिया की परी मेरी गुड़िया को सुला
चांद के पलने में मेरी मैना को झुला…..

 सो जा राजदुलारी

सो जा मेरी बिटिया रानी,
सो जा राजदुलारी!
सोया चंदा, सोए तारे,
नील गगन के पंछी सारे,
रंग-बिरंगी तितली सोई-
फूलों की फुलवारी।
सो जा राजदुलारी!
नभ से उतरा उड़नखटोला
नींद-परी ने घूंघट खोला,
सपनों की शहज़ादी लाई-
जादू-भरी पिटारी।
सो जा राजदुलारी!
मीठे-मीठे सपने आए,
अचक-पचक पलकों पर छाए
मंद हवा के झोंके देते-
थपकी प्यारी-प्यारी।
सो जा राजदुलारी!

सुरमई अंखियों में

सुरमई अंखियों में नन्हा-मुन्ना एक सपना दे जा रे-2
निंदिया के उड़ते पाखी रे, अंखियों में आ जा साथी रे…

सच्चा कोई सपना दे जा
मुझको कोई अपना दे जा
अनजाना-सा मगर कुछ पहचाना-सा
हल्का-फुल्का शबनमी
रेशम से भी रेशमी
सुरमई…

रात के रथ पर जाने वाले
नींद का रस बरसाने वाले
इतना कर दे कि मेरी आंखें भर दे
आंखों में बसता रहे, सपना ये हंसता रहे

सुरमई…

सो जा रे सो जा

सो जा रे सो जा
सो जा रे सो जा मेरी अंखियों के तारे
मेरे राज-दुलारे, राज-दुलारे
ओ तोहे सपनों की नगरी से निंदिया पुकारे
सो जा रे सो जा

परियों के बालक तारों के भेस में
तुझको बुलाने आए चंदा के देस में
चंदा के देस में सपनों का राज है
मेरे मुन्ने के लिए फूलों का ताज है
राज-दुलारे
ओ तोहे सपनों की नगरी से निंदिया पुकारे
सो जा रे सो जा

रेशम की डोरी होवे चांदी का पलना
प्यार हिंडोले सदा झूले मोरे ललना
जीवन के फूल खिले, ठंडी हवाओं में
फूले-फले मेरी आंचल की छांव में
राज-दुलारे
ओ तोहे सपनों की नगरी से निंदिया पुकारे
सो जा रे सो जा

टिम-टिम करते तारे

टिम-टिम करते तारे, ये कहते हैं सारे
सो जा तोहे सपनों में निंदिया पुकारे-2
टिम-टिम करते…

सपनों के देश का चंदा मामा राजा
बुला रहा है बजा-बजा के सात सुरों का बाजा
चोरी-चोरी खिड़की से करता है इशारे
टिम-टिम करते…

रंग-बिरंगी परियां तुझे झूले में झुलाएंगी-2
बिल्ली-तोता-मैना की कहानी भी सुनाएंगी
अच्छे-अच्छे तुझे खिलौने देंगी प्यारे-प्यारे
टिम-टिम करते…

बादलों की पालकी में मुन्ने को बिठा के-2
चंदा मामा सारा जग लाएगा घुमा के
लौट के आए शान से मेरा राजा मेरे द्वारे
टिम-टिम करते…

मैं गाऊं तुम सो जाओ

मैं गाऊं तुम सो जाओ
सुख सपनों में खो जाओ

माना आज की रात है लंबी
माना दिन था भारी
पर जग बदला
बदलेगी एक दिन तकदीर हमारी
उस दिन के ख्वाब सजाओ
मैं गाऊं तुम सो जाओ…

कल तुम जब आंखें खोलोगे
जब होगा उजियारा
खुशियों का संदेशा लेकर
आएगा सवेरा प्यारा
मत आस के दीप बुझाओ
मैं गाऊं तुम सो जाओ…

जी करता है जीते जी
मैं यूं ही गाता जाऊं
गर्दिश में थके हारों का
माथा सहलाता जाऊं
फिर इक दिन तुम दोहराओ
सुख सपनों में खो जाओ
मैं गाऊं तुम सो जाओ…

मैं जागूं, तू सो जाए

राम करे ऐसा हो जाए
मेरी निंदिया तोहे मिल जाए
मैं जागूं, तू सो जाए
मैं जागूं, तू सो जाए…

गुज़र जाएं सुख से तेरी दुख भरी रतियां
बदल लूं मैं तोसे अंखियां
बस में अगर हों ये बतियां
मांगूं दुआएं हाथ उठाए
मेरी निंदिया तोहे मिल जाए
मैं जागूं तू सो जाए
मैं जागूं, तू सो जाए …

तू ही नहीं, मैं ही नहीं
सारा ज़माना, दर्द का है एक फ़साना
आदमी हो जाए दीवाना
याद करे गर भूल न जाए
मेरी निंदिया तोहे मिल जाए
मैं जागूं, तू सो जाए
मैं जागूं, तू सो जाए…

स्वप्न चला आए कोई चोरी-चोरी
मस्त पवन गाए लोरी
चंद्र किरण बनके डोरी
तेरे मन को झूला झुलाए
मेरी निंदिया तोहे मिल जाए
मैं जागूं, तू सो जाए
मैं जागूं, तू सो जाए…

धीरे से आ जा

धीरे से आ जा री अंखियन में
निंदिया आ जा री आ जा, धीरे से आ जा
धीरे से आ जा री अंखियन में
निंदिया आ जा री आ जा, धीरे से आ जा
चुपके नैनन की बगियन में
निंदिया आ जा री आ जा, धीरे से आ जा
लेकर सुहाने सपनों की कलियां
सपनों की कलियां
लेकर सुहाने सपनों की कलियां
आ के बसा दे पलकों की गलियां
पलकों की छोटी-सी गलियन में
निंदिया आ जा री आ जा, धीरे से आ जा
धीरे से आ जा री अखियन में
निंदिया आ जा री आ जा, धीरे से आ जा

चुपके से नैनन की बगियन में
निंदिया आ जा री आ जा, धीरे से आ जा
तारों से छुप कर तारों से चोरी, तारों से चोरी
तारों से छुप कर तारों से चोरी
देती है रजनी चंदा को लोरी
हंसता है चंदा भी निंदियन में
निंदिया आ जा री आ जा, धीरे से आ जा
धीरे से आ जा री अंखियन में
निंदिया आ जा री आ जा, धीरे से आ जा
धीरे से आ जा री अंखियन में
निंदिया आ जा री आ जा धीरे से आजा
चुपके नैनन की बगियन में
निंदिया आ जा री आ जा, धीरे से आ जा

हो चांद चाहे आधा, हो फिर भी रोशनी
हो चांद चाहे आधा, हो फिर भी रोशनी
उम्मीद जो ना छूटे, हर बात है बनी
रातों के सुर से निकले सुबह की रागिनी
लोरी तुझे सुनाऊं
लोरी तुझे सुनाऊं
बचपन की एक मैं
लोरी तुझे सुनाऊं
बचपन की एक मैं
मिलती है जहां खुशियां परियों के भेष में
परियों के भेष में
आ लेके चलूं तुझको…

मैं आसमां को खिड़कियों से घर में लाई हूं
मैं आसमां को खिड़कियों से घर में लाई हूं
सारे के सारे तारे यहां चुन के लाई हूं
सपनों में रंग मन के यूं भरते आई हूं
हर दर्द भूल जाऊं
हर दर्द भूल जाऊं
यूं ही खेल-खेल में
हर दर्द भूल जाऊं
यूंही खेल-खेल में
मिलती है जहां खुशियां परियों के भेष में
परियों के भेष में
आ लेके चलूं तुझको…

दो नैना एक कहानी

दो नैना और एक कहानी-2
थोड़ा-सा बादल थोड़ा-सा पानी
और एक कहानी
दो नैना और एक कहानी
थोड़ा-सा बादल थोड़ा-सा पानी
और एक कहानी
दो नैना और एक कहानी
छोटी-सी दो झीलों में वो
बहती रहती है
ओ छोटी-सी दो झीलों में वो
बहती रहती है
कोई सुने या ना सुने
कहती रहती है
कुछ लिख के और कुछ ज़ुबानी

हो थोड़ा सा बादल थोड़ा सा पानी
और एक कहानी
दो नैना और एक कहानी
थोड़ी-सी है जानी हुई
थोड़ी-सी नई
ओ थोड़ी-सी है जानी हुई
थोड़ी-सी नई
जहां रुके आंसू वहीं
पूरी हो गई
है तो नई फिर भी है पुरानी

हो थोड़ा-सा बादल थोड़ा-सा पानी
और एक कहानी
दो नैना और एक कहानी

एक खत्म हो तो दूसरी
रात आ जाती है
ओ एक खत्म हो तो दूसरी
रात आ जाती है
होठों पे फिर भूली हुई
बात आ जाती है
दो नैनों की है ये कहानी

हो थोड़ा-सा बादल थोड़ा-सा पानी
और एक कहानी
दो नैना और एक कहानी

तू ही मेरे नैनों का तारा

तू ही मेरे नैनों का तारा
तू ही मेरे जीने का सहारा
प्रभु ने दिया है जो मुझको
तू है वरदान वो प्यारा
मांगू दुआएं, ले लूं बलाएं
तुझपर आंच ना आए
पहुंचा ना कोई अब तक जहां पर
तू ऐसी मंज़िल है पाए
नहीं आकाश में होगा
एक भी तुझसा सितारा

तू ही मेरे नैनों का तारा
तू ही मेरे जीने का सहारा
प्रभु ने दिया है जो मुझको
तू है वरदान वो प्यारा

आ तुझको मैं झूला झुलाऊं
छोड़ ये खेल-खिलौना
आ जाएगी निंदिया रानी
लेके वो सपना सलोना

बादलों शोर ना करना
सोया है मुन्ना हमारा
तू ही मेरे नैनों का तारा…

चांदनी रे झूम

अंखियों में छोटे-छोटे सपने सजायके
बहियों में निंदिया के पंख लगायके
चंदा में झूले मेरी बिटिया रानी
चांदनी रे झूम, हो चांदनी रे झूम
यही तो कली है प्यारी मेरी सारी बगिया में-2
मैंने यही मोती पाया जीवन नदिया में
ममता लुटाऊं ऐसी मच जाए धूम
चांदनी रे झूम, हो चांदनी रे झूम
अंखियों में छोटे-छोटे सपने सजायके…

क्या-क्या मैंने तेरे लिए भेस बनाया है
हो क्या-क्या मैंने तेरे लिए भेस बनाया है
क्या नहीं बीती फिर भी तुझे बहलाया है
तेरे लिए मैं रहा गली-गली घूम
चांदनी रे झूम, हो चांदनी रे झूम
अखियों में छोटे छोटे सपने सजायके…

मैं गाऊं तू चुप हो जा

मैं गाऊं तू चुप हो जा
मैं जागूं रे तू सो जा

धरती की काया सोई
अंबर की माया सोई
झिलमिल तारों के नीचे
सपनों की छाया सोई
मैं ढूंढूं
हो मैं ढूंढूं रे तू खो जा
मैं जागूं रे तू सो जा

जाने हवाएं कहां खोईं
सागर की भी लहरें सोईं
दुनिया का सब दुखड़ा भर के
तेरी दो अंखियां रे क्यूं रोईं
आंसू के
हो आंसू के शबनम धो जा
मैं जागूं रे तू सो जा

आंसू तेरे मुझको दे दे
बदले में मेरी हंसी ले ले
तेरा तो मन सुख से खेले
मेरा हृदय तेरा दुख झेले
नए बीज
नये बीज खुशी के बो जा
मैं जागूं रे तू सो जा
मैं गाऊं तू चुप हो जा
मैं जागूं रे तू सो जा

ओ निंदिया रानी

सपने ले आ जा रे
ओ निंदिया रानी
सपनों के देश से सपने ले आ
अंखियों को छू ले
ओ निंदिया रानी
तू अंखियों में आके बस जा
परी लोक में ले चल
ओ निंदिया रानी
परियों से तू हमें मिलवा
चांद की किरणों पे ले चल
ओ निंदिया रानी
चांद की सैर तू हमें करवा
सितारों के पास ले चल निंदिया रानी
सितारों के संग तू ले जा निंदिया रानी
जब तक रात है ओ प्यारी निंदिया रानी
हमारे पास तू रह जा निंदिया रानी

चंदा है तू, मेरा सूरज है तू

चंदा है तू, मेरा सूरज है तू
ओ मेरी आंखों का तारा है तू-3
जीती हूं मैं बस तुझे देखकर
इस टूटे दिल का सहारा है तू
चंदा है तू, मेरा सूरज है तू

तू खेले खेल कई, मेरा खिलौना है तू-2
जिससे बंधी हर आशा मेरी
मेरा वो सपना सलोना है तू
नन्हा-सा है कितना सुंदर है तू
छोटा-सा है कितना प्यारा है तू
चंदा है तू, मेरा सूरज है तू

पूर्वाई वन में उड़े, पंछी चमन में उड़े-2
राम करे कभी होके बड़ा
तू बनके बादल गगन में उड़े
जो भी तुझे देखे वो ये कहे
किस मां का ऐसा दुलारा है तू
चंदा है तू, मेरा सूरज है तू…

प्यारा हमारा मुन्ना

प्यारा हमारा मुन्ना नैनों का तारा
दिल का सहारा ये चमचम सितारा-2

भारत मां के प्यार सलोने मेरे खिलौने-2
चंदा हंसेगा, रोना नहीं ओ सलोने-2

मेरे कन्हइया रे होगा प्रताप, शिवाजी तू
मेरे कन्हइया रे होगा प्रताप, शिवाजी तू
तू ही दिल की भाषा रे, भारत की आशा
फूलो-फलो मोरे लाल रे
भारत की आशा
जुग-जुग जियो मोरे लाल रे

प्यारा हमारा मुन्ना नैनों का तारा
दिल का सहारा ये चमचम सितारा…

आ चल के तुझे Aa Chal Ke Tuhe Lyrics in Hindi

आ चल के तुझे, मैं ले के चलूँ
इक ऐसे गगन के तले
जहाँ ग़म भी न हो, आँसू भी न हो
बस प्यार ही प्यार पले

सूरज की पहली किरण से
आशा का सवेरा जागे
चंदा की किरण से धुल कर
घनघोर अंधेरा भागे
कभी धूप खिले, कभी छाँव मिले
लम्बी सी डगर न खले
जहाँ ग़म भी नो हो..

जहाँ दूर नज़र दौड़ाएँ

आज़ाद गगन लहराए
जहाँ रंग-बिरंगे पंछी
आशा का संदेसा लाएँ
सपनों में पली
हँसती हो कली
जहाँ शाम सुहानी ढले
जहाँ ग़म भी न हो..

सपनों के ऐसे जहां में
जहाँ प्यार ही प्यार खिला हो
हम जा के वहाँ खो जाएँ
शिकवा न कोई गिला हो
कहीं बैर न हो, कोई गैर न हो
सब मिलके यूँ चलते चलें
जहाँ गम भी न हो..

Hope you like this post. Share the post with your family and relatives.

Scroll to Top